एडीआरएम के साथ अधिकारियों ने किया जंकशन का मुआयना फोंटो संख्या- 07परिचय- वीआइपी रूम में बैठक करते एडीआरएम बीएस दोहरे, साथ में सीनियर डीसीएम जफर आजम व अन्य दरभंगा. दरभंगा जंकशन पर यात्री सुविधा के विस्तार के नजरिए से अधिकारियों के दल ने मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों का जोर साफ-सफाई पर रहा. एडीआरएम बीएस दोहरे के नेतृत्व में सीनियर डीसीएम जफर आजम, सीएमएस डॉ मोनिका सिंह आदि यहां पहुंची. सीनियर डीएमओ डॉ रेखा साहु भी मौके पर मौजूद थीं. अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म चार-पांच का मुआयना किया. यहां आवश्यक यात्री सुविधा बहाल करने को लेकर समीक्षा की. प्लेटफॉर्म दो, तीन व एक का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई देखी. इस दौरान पूछताछ कार्यालय, टिकट घर, आरक्षण केंद्र, पार्सल कार्यालय, पे एंड यूज शौचालय के अलावा रिटायरिंग रूम, अपूर्वा भोजनालय आदि की पड़ताल की. आज के निरीक्षण में श्री दोहरे का फोकस सफाई पर रहा. उन्होंने सीएचआइ एनके दास से साफ-सफाई को लेकर जानकारी ली. सफाई कर्मियों के कार्य आवंटन के बाबत भी पूछताछ की. पूछने पर एडीआरएम ने बताया कि जंकशन की साफ-सफाई अच्छी है लेकिन इसे और बेहतर करने की जरूरत है. मौके पर डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव, सीटीटीआइ पवन सिंह, सीआरएस श्याम नंदन प्रसाद आदि भी मौजूद थे.
साफ-सफाई अच्छी, और बेहतर करने की जरूरत
एडीआरएम के साथ अधिकारियों ने किया जंकशन का मुआयना फोंटो संख्या- 07परिचय- वीआइपी रूम में बैठक करते एडीआरएम बीएस दोहरे, साथ में सीनियर डीसीएम जफर आजम व अन्य दरभंगा. दरभंगा जंकशन पर यात्री सुविधा के विस्तार के नजरिए से अधिकारियों के दल ने मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों का जोर साफ-सफाई पर रहा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement