28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्तशती पाठ से गूंजने लगे गांव

/रजगह-जगह पूजा की धूम फोटो-फारवर्ड बेनीपुर. वासंती नवरात्रा को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा सप्तशती पाठ से गूंजायमान हो रहा है. इसको लेकर बहेड़ा महावीरजी स्थान पर बने विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी अखंड रामायण पाठ, दुर्गा पाठ एवं नवाह संकीर्तन […]

/रजगह-जगह पूजा की धूम फोटो-फारवर्ड बेनीपुर. वासंती नवरात्रा को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा सप्तशती पाठ से गूंजायमान हो रहा है. इसको लेकर बहेड़ा महावीरजी स्थान पर बने विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी अखंड रामायण पाठ, दुर्गा पाठ एवं नवाह संकीर्तन का आयोजन चल रहा है. वहीं बेनीपुर धर्मशाला चौक पर भी स्थानीय लोगों द्वारा चैती दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के अचलपुर, बिकूपट्टी, नवादा, किशनपुर में नवाह संकीर्तन का धूम मचा हुआ है. अचलपुर में आयोजित नवाह संकीर्तन यज्ञ समिति के अध्यक्ष वरूण प्रसाद ने बताया कि विगत तीन वर्षों से ग्रामीणों के सहयोग से गांव के शिवालय पर उक्त आयोजन किया जाता है. यहां क्षेत्र के विभिन्न गांवों के कीर्तन मंडली द्वारा भव्य आयोजन होता आ रहा है. वहीं बलहा दुर्गा मंदिर पर पंडित किरणजी आयोति देवी भागवत कथा सुनने को श्रद्धालुओं की भीड़ शाम ढलते ही उमड़ पड़ता है तथा रात में रास का आयोजन किया जाता है. प्रखंड के शिवराम ब्रहृमस्थान पर सोमवार से वृंदावन से आये व्यास सुनील शास्त्री द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया है. समिति के अध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि उक्त आयोजन को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा का भी आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें