28 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा दरभंगा. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन एवं ऑफिसर्स फेडरेशन ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए ज्वाइंट फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियंस के निर्णय के आलोक में आगामी 27 मार्च को सभी ग्रामीण बैंकों के प्रधान कार्यालय के समक्ष धरना देने की घोषणा की है. इसके साथ ही 28 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी हड़ताल भी किया जायेगा. शनिवार को मिथिला विश्वविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ कार्यालय परिसर में धीरेंद्र झा एवं धनंजय चौधरी के संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के महासचिव सह ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि अभी तक ग्रामीण बैंक में शेयर का अनुपात भारत सरकार प्रवर्त्तक बैंक एवं राज्य सरकार का क्रमश: 50, 35 एवं 15 का था. संशोधन के बाद वह 16, 18 एवं 15 तथा शेष 51 प्रतिशत निजी क्षेत्र का हो जायेगा. जब 51 प्रतिशत शेयर निजी घरानों के हाथ मेें चला जायेगा तो क्या ग्रामीण बैंक सरकारी रह पायेगा. उन्होंने कहा कि व्यवसाय वृद्धि के कारण नई नियुक्ति एवं प्रोन्नति प्राय: समाप्त हो जायेगी. इससे ग्रामीण बैंक के वर्तमान स्वरूप जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में मदद मिल रही है, उसपर प्रतिकूूल प्रभाव पड़ेगा जो पूरी तरह बैंक कर्मियों के हित के प्रतिकूल है. इस मौके पर एमके शर्मा, सुधीर कुमार झा, विभाष चंद्र झा, धनंजय चौधरी, दामोदर यादव, विश्वनाथ यादव, जीपी दास आदि ने विचार व्यक्त किये.
ग्रामीण बैंक कर्मियों का प्रधान कार्यालय पर धरना 27 को
28 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा दरभंगा. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन एवं ऑफिसर्स फेडरेशन ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए ज्वाइंट फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियंस के निर्णय के आलोक में आगामी 27 मार्च को सभी ग्रामीण बैंकों के प्रधान कार्यालय के समक्ष धरना देने की घोषणा की है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement