35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्के में न लें सिर में लगी चोट को

शैक्षिक कार्यक्रम में विशेषज्ञ ने दी उपचार की जानकारी दरभंगा. सिर में अगर चोट लगे तो इसे हल्के में न लें. कारण यह जानलेवा साबित हो सकता है. अंदरूनी भाग प्रभावित अगर हो गया तो भविष्य में परेशानी बढ़ सकती है. इसलिए अगर सिर में चोट लग जाये तो तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क करना […]

शैक्षिक कार्यक्रम में विशेषज्ञ ने दी उपचार की जानकारी दरभंगा. सिर में अगर चोट लगे तो इसे हल्के में न लें. कारण यह जानलेवा साबित हो सकता है. अंदरूनी भाग प्रभावित अगर हो गया तो भविष्य में परेशानी बढ़ सकती है. इसलिए अगर सिर में चोट लग जाये तो तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. यह बात न्यूरो सर्जन डॉ मनीष कुमार धीरज ने रविवार को अललपट्टी स्थित आइएमए भवन में आयोजित शैक्षिक कार्यक्रम मंे कही. चिकित्सकों को इस स्थिति से निबटने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी. सिर पर आघात के लक्षण के बाबत बताते हुए बेहोशी, मिर्गी का दौरा, पक्षाघात, उल्टी, सिर में दर्द आदि के खतरों पर प्रकाश डाला. इसके लिए जरूरी जांच सिटी स्कैन, एक्स-रे, खून की जांच, एमआरआइ आदि पर भी चर्चा की. इस दौरान प्रयोग किये जाने वाले जीवन रक्षक दवाओं के बाबत बताया. मौ के पर एसोसिएशन के डॉ सुशील कुमार, डॉ रामबाबू खेतान, डॉ उपेंद्र पासवान, डॉ आमोद कुमार झा, डॉ राजकुमार पाठक, डॉ अनुज कुमार, डॉ हेमंत कुमार सहित कई चिकित्सक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें