वारंटी गिरफ्तार सिंहवाड़ा . थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने भवानीपुर निवासी जोगी चौपाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था. कारोबारी फरार, शराब जब्तसिंहवाड़ा . करौनी गांव में अवैध शराब के कारोबारी के ठिकाने पर पुलिस ने 14 मार्च की रात छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देखते ही कारोबारी शिवशंकर साह फरार हो गये. इसके घर से 12 लीटर 800 एमएल देसी शराब बरामद किया गया. सनाउल्लाह खां बने मुखिया संघ के अध्यक्षहायाघाट. मुखिया संघ हायाघाट की बैठक रविवार को रतनपुरा में नव निर्वाचित मुखिया सनाउल्लाह खां के आवास पर हुई़ मुखिया विजय पासवान के अध्यक्षता में सर्व सम्मति से श्री खां को मुखिया संघ का अध्यक्ष चुना गया़ बैठक में त्रिस्तरीय पंचायती राज के नियम व होने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई़ बैठक में मुखिया अवनीश कुमार, सेखा देवी, निकहत तबस्सुम, पूनम देवी, आमना खातून, रघुनाथ सहनी आदि मौजूद थे़देसी शराब के साथ गिरफ्तारहायाघाट . थाना की पुलिस ने 14 मार्च की शाम पटोरी गांव में छापेमारी कर राम विनय कुंवर के पुत्र दीपू कुमार के गुमती से 10 बोतल देसी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर रविवार को उत्पाद अधीक्षक के पास भेजा़ उक्त आशय की जानकारी थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने दी़प्राथमिकी दर्ज हायाघाट. एपीएम थाना क्षेत्र के मनोरथा निवासी संजय लाल देव की पत्नी पर्मिला देवी के आवेदन पर थाना में मामला दर्ज किया गया़ दर्ज प्राथमिकी में उसी गांव के भवीच्छन लाल देव सहित पांच लोगों को आरोपित बनाया गया है़
BREAKING NEWS
/ू/रसंक्षिप्त खबरें :::::::
वारंटी गिरफ्तार सिंहवाड़ा . थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने भवानीपुर निवासी जोगी चौपाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था. कारोबारी फरार, शराब जब्तसिंहवाड़ा . करौनी गांव में अवैध शराब के कारोबारी के ठिकाने पर पुलिस ने 14 मार्च की रात छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement