फोटो परिचय : बैठक करते व्यावसायिक संघ के संस्थापक सुनील कुमार झा मोतीबाबू व अन्य बेनीपुर. प्रखंड स्तरीय व्यावसायिक संघ की बैठक स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में सुनील कुमार झा मोतीबाबू की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. बैठक में नौ सूत्री मांगों का एजेंडा बनाया गया जिसे अनुमंडल पदाधिकारी को देने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. जिसमें सड़क जाम करना, यातायात नियमों का उल्लंघन है और आम जनता राहगीरों, विद्यालय जाने-आने वाले छात्र-छात्राओं, आपातकालीन सेवा, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचती है जो अपने आपमें स्वत: एक अपराध है. संघ ने फूटपाथी विके्रताओं को इसके लिए घोर निंदा करती है. जो दुकानदार जाम कर दुकान चलाते है यह संघ सभी फुटपाथी दुकानदारों से आहवान सह अपील करती है कि सड़क जाम न करें. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा विगत 22 सितंबर को 17 सूत्री मांगों को लेकर संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिला पदाधिकारी, समाहरणालय एवं एसडीओ से मांग किया गया था. किंतु आजतक मांगे पूरा नहीं हुई. बस, टेंपू स्टेंड के लिए अविलंब जमीन उपलब्ध करवाया जाये. ताकि सड़क जाम न हो. स्टेट बैंक को नोटिस किया जाये कि वह अपने कार्यालय के सामने पाकिंर्ग न करें. पार्किग करने से ही सड़क जाम होती है. विद्युत अवर प्रमंडल बेनीपुर के जेई मो़ शहनवाज द्वारा मनमाना व झूठा रूपों में व्यपारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है जिसे रोका जाये और जेई पर कानूनी कारवाई की जाये. बैठक में कीर्ति मोहन झा, घनश्याम पूर्वे, मुमताज खां, रंजीत यादव, भोला सहनी, विजय कुमार यादव, मिथिलेश साहु, भोला भरती, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
व्यवसायिक संघ की बैठक में सड़क जाम की स्थिति पर हुई चर्चा
फोटो परिचय : बैठक करते व्यावसायिक संघ के संस्थापक सुनील कुमार झा मोतीबाबू व अन्य बेनीपुर. प्रखंड स्तरीय व्यावसायिक संघ की बैठक स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में सुनील कुमार झा मोतीबाबू की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. बैठक में नौ सूत्री मांगों का एजेंडा बनाया गया जिसे अनुमंडल पदाधिकारी को देने का निर्णय सर्वसम्मति से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement