28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली बाद टिकट काउंटर पर नहीं दिख रही भीड़

तत्काल टिकट नहीं मिलने से भी घट रहा रूझानदरभंगा. होली के बाद ट्रेनों में यात्रियों की अपेक्षित भीड़ नहीं जुट रही. इससे रेलवे की आय प्रभावित हो रही है. इसी वजह से विशेष टिकट चेकिंग अभियान चला कर विभाग राजस्व उगाही पर बल दे रहा है. उल्लेखनीय है, होली के बाद प्रत्येक साल लंबी दूरी […]

तत्काल टिकट नहीं मिलने से भी घट रहा रूझानदरभंगा. होली के बाद ट्रेनों में यात्रियों की अपेक्षित भीड़ नहीं जुट रही. इससे रेलवे की आय प्रभावित हो रही है. इसी वजह से विशेष टिकट चेकिंग अभियान चला कर विभाग राजस्व उगाही पर बल दे रहा है. उल्लेखनीय है, होली के बाद प्रत्येक साल लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ती थी. नियमित ट्रेनों में तो खड़े होने तक की जगह यात्रियों को नहीं मिल पाती थी. सामान्य आरक्षण नहीं मिल सकने के कारण तत्काल टिकट के लिए यात्री रतजगा किया करते थे. कई दिनों के अथक परिश्रम के बाद कहीं जाकर टिकट मिल पाता था, लेकिन इस साल नजार बदला-बदला है. रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर यात्रियों की भीड़ सामान्य दिनों से भी कम दिख रही है. जिन गाडि़यों में नो रूम को बोर्ड लटका रहता था, उनमें सहज रूप में वेटिंग मिल रहा है.इसके कई कारण हैं. पहला टिकट नहीं मिल सकने के कारण अधिकांश परदेसी पूत त्योहार पर घर लौटे ही नहीं. दूसरा कई लोगों ने पिछले वर्ष की परेशानी को याद करते हुए आने का जोखिम ही नहीं उठाया. सबसे प्रमुख तीसरा ये कि रेलवे से तेज व निश्चितता के कारण अब थोड़े से भी जागरूक यात्री इसकी शरण में आते ही नहीं. इंटरनेट की सेवा पर यकीन करते हैं. तत्काल में इन दिनों पहले मांग पत्र के बाद शायद ही कोई टिकट निकल पाता है, लिहाजा यात्री व्यर्थ की परेशानी से बेहतर ‘अधिक राशि’ खर्च करना समझते हैं. यही कारण है कि इतने बड़े त्योहार के बाद भी गाडि़यों में वो भीड़ नजर नहीं आ रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें