28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने दिया डीएम कार्यालय पर धरना

फोटो संख्या- 11परिचय- धरना देते अनुसूचित जाति मोर्चा कार्यकर्तादरभंगा. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी आह्वान के तहत बुधवार को लहेरियासराय स्थित डीएम कार्यालय के सामने धरना दिया. मोर्चा के अध्यक्ष ज्वालाचंद्र चौधरी की अध्यक्षता में धरना स्थल पर सभा भी आयोजित की गयी. इसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा […]

फोटो संख्या- 11परिचय- धरना देते अनुसूचित जाति मोर्चा कार्यकर्तादरभंगा. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी आह्वान के तहत बुधवार को लहेरियासराय स्थित डीएम कार्यालय के सामने धरना दिया. मोर्चा के अध्यक्ष ज्वालाचंद्र चौधरी की अध्यक्षता में धरना स्थल पर सभा भी आयोजित की गयी. इसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा महादलितों को अपमानित करने का काम किया जा रहा है. अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को वित्तीय वर्ष 2013-14 की छात्रवृत्ति आजतक भुगतान नहीं की गयी है. इसके साथ ही आंबेदकर कल्याण छात्रावास को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही महादलितों को तीन डिसमिल जमीन देने, शहरी महादलितों को राजीव गांधी आवास योजना का लाभ उपलब्ध कराने, दशरथ मांझी कौशल प्रशिक्षण योजना से लाभान्वित प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार मुहैया कराने, धोबी समाज के लिए दरभंगा नगर निगम के माध्यम से धोबीघाट का निर्माण कराने, छूटे हुए महादलितों का नाम खाद्य-सुरक्षा योजना में जोड़ने की मांग भी की. सभा को प्रदेश प्रभारी प्रमोद चौधरी, प्रवक्ता प्रो संजय महतो, बहादुरपुर महामंत्री सोनू रजक, साहिबा कुमार, प्रो आलोक कुमार, बिहारी महतो, विजय गौतम, विशाल कुमार, राम सिंह, राजन कुमार, शंभु पासवान, विट्टू धोबी, जितेंद्र रजक, राजेंद्र चौधरी, धरम कुमार, अरुण रजक, राहुल कुमार रजक आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें