28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गमहरिया घाट पर विधायक ने रखी पुल की आधारशिला

फोटो फारवार्डेड::::::परिचय : शिलान्यास करते विधायक श्री गामीबहेड़ी. विधायक अमरनाथ गामी ने मंगलवार को धनौली पंचायत के गमहरिया घाट पर आरसीसी पुल की आधारशिला रखी. मुख्यमंत्री सेतु योजना से 3़28 करोड़ की लागत से बनने वाली इस पुल की लंबाई 39़3 मीटर एवं चौड़ाई 7़5 मीटर की होगी. इस मौके पर विधायक श्री गामी ने […]

फोटो फारवार्डेड::::::परिचय : शिलान्यास करते विधायक श्री गामीबहेड़ी. विधायक अमरनाथ गामी ने मंगलवार को धनौली पंचायत के गमहरिया घाट पर आरसीसी पुल की आधारशिला रखी. मुख्यमंत्री सेतु योजना से 3़28 करोड़ की लागत से बनने वाली इस पुल की लंबाई 39़3 मीटर एवं चौड़ाई 7़5 मीटर की होगी. इस मौके पर विधायक श्री गामी ने कहा कि भच्छी सहित पास के कई पंचायतों की दूरी इस पुल के बन जाने से जिला मुख्यालय जाने में काफी कम हो जायेगी. पुल का निर्माण निर्धारित समय सीमा मार्च 2016 तक पूरा करा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में सड़क एवं पुलों का जाल बिछा दिया गया है. राज्य सरकार के असहयोग के कारण कुछ गांव एवं टोले बारहमासी सड़क से नहीं जुड़ पाये है. जो राज्य में अगली भाजपा की सरकार बनने पर जुड़ जायेगी. इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री अशोक नायक , वकील लाल देव, विमल कांत झा, प्रदीप चौधरी, रामचंद्र मुखिया, तीरथ यादव ने अपना विचार व्यक्त करते हुए इस पुल के निर्माण में विधायक के सकारात्मक सोच दिखाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें