35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्यामा रंग महोत्सव आयोजित

दरभ्ंागा. मां श्यामा मंदिर न्यास परिषद की ओर से 5 मार्च की शाम मंदिर प्रांगण में श्यामा रंग महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ न्यास समिति के सह सचिव डॉ श्रीपति त्रिपाठी, डॉ राम नारायण मिश्र, वरीय सदस्य हेमंत कुमार दास, प्रबंध समिति के विनोद कुमार, डॅा महानंद ठाकुर, एमएम पाठक आदि […]

दरभ्ंागा. मां श्यामा मंदिर न्यास परिषद की ओर से 5 मार्च की शाम मंदिर प्रांगण में श्यामा रंग महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ न्यास समिति के सह सचिव डॉ श्रीपति त्रिपाठी, डॉ राम नारायण मिश्र, वरीय सदस्य हेमंत कुमार दास, प्रबंध समिति के विनोद कुमार, डॅा महानंद ठाकुर, एमएम पाठक आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर लोक संस्कृति मंच के महासचिव प्रो उदय शंकर मिश्र, विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू, मिथिला महोत्सव के संस्थापक वासुकीनाथ झा, मैथिली महासभा के उपाध्यक्ष डॉ उमेश झा, डॉ शंभुनाथ झा, डॉ दुर्गानंद ठाकुर, सुनील शर्मा, सुनील कुमार सिंह, सिद्धूमल, कैलाश बैरोलिया आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में पारस पंकज के संयोजन में ओम प्रकाश सिंह, शिखा कुमारी, अनुपमा मिश्रा, वंदना झा, विभा झा ने होली गीत और भजनों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में सोनाली कुमारी के नृत्य की प्रस्तुति दर्शनीय रही. मां श्यामा एवं बाबा माधवेश्वर पर आधारित भजनों की रसधार देर रात तक बहती रही. इस मौके पर सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें