/रफोटो फारवार्डेड : लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए डीआईजी,करीब पांच घंटे तक चली समीक्षा बिरौल . डीआइजी उमाशंकर सुधांशु ने मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ डीएसपी कार्यालय परिसर में बैठक की. कांडो की समीक्षा के दौरान अनुसंधान की प्रगति के बारे में विशेष तौर दिशा निर्देश जारी किया. डीआइजी ने थानाध्यक्ष को स्पष्ट तौर पर कहा गया कि अनुसंधान जांच प्रगति के बाद आरोपी पर कारवायी शुरू कर दी. साथ ही वारंटी को धर पकड़ में कोताही नहीं बरते. साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रांसफर के बाद कई पदाधिकारी प्रभार दिये वगैर चले जाते है. इससे कांडो की अनुसंधान पर असर पड़ता है. उन पुलिस कर्मी को सख्त निर्देश दिया गया कि अगर उचित समय पर प्रभार नही सौंपते है तो उन पुलिस कर्मी के विरुद्ध लापरवाही के मामले में कठोर कारवाई की जायेगी. साथ ही सभी थानाध्यक्षों से कहा गया कि इस प्रकार के जो भी पुलिस कर्मी है उनकी जांच अनुपालन प्रतिवेदन डीएसपी को तुरंत समर्पित करें. वहीं उन्होंने आमलोगों से होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील भी की. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से निरोधात्मक कारवाई हो रही है. चप्पे चप्पे पर पुलिस पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया है. होली के दौरान सामाजिक संतुलन बिगाड़ने वालों के विरुद्ध तेजी से कारवाई हो रही है.साथ ही अवैध रूप से बेचे जा रहे शराब की धर पकड़ करने को कहा गया है. इस बैठक में डीएसपी मुकूल रंजन, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष मौजूद था.
BREAKING NEWS
डीआइजी ने की कांडों की समीक्षा
/रफोटो फारवार्डेड : लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए डीआईजी,करीब पांच घंटे तक चली समीक्षा बिरौल . डीआइजी उमाशंकर सुधांशु ने मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ डीएसपी कार्यालय परिसर में बैठक की. कांडो की समीक्षा के दौरान अनुसंधान की प्रगति के बारे में विशेष तौर दिशा निर्देश जारी किया. डीआइजी ने थानाध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement