30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस विवि में चली गलाल व गुलाब की बयार

कुलपति आवास पर हुआ होली मिलन समारोहफोटो- 20 व 21परिचय- होली मिलन समारोह में लनामिवि के कु लपति डॉ साकेत कुशवाहा, प्रतिकुलपति प्रो. सैय्यद मुमताजुद्दीन सहित अन्य को अबीर व गुलाल लगाते हुए, लोगों के साथ प्रतिकुलपति, कुलपति, विधान पार्षद दिलीप कुमार चौधरी सहित अन्यदरभंगा. लनामिवि कुलपति डॉ साकेत कु शवाहा के नरगौना स्थित आवास […]

कुलपति आवास पर हुआ होली मिलन समारोहफोटो- 20 व 21परिचय- होली मिलन समारोह में लनामिवि के कु लपति डॉ साकेत कुशवाहा, प्रतिकुलपति प्रो. सैय्यद मुमताजुद्दीन सहित अन्य को अबीर व गुलाल लगाते हुए, लोगों के साथ प्रतिकुलपति, कुलपति, विधान पार्षद दिलीप कुमार चौधरी सहित अन्यदरभंगा. लनामिवि कुलपति डॉ साकेत कु शवाहा के नरगौना स्थित आवास पर मंगलवार की शाम जमकर गुलाल और गुलाब की पत्तियां उड़ी. मौका था होली मिलन समारोह का. कुलपति डॉ कुशवाहा एवं प्रतिकुलपति प्रो. सैय्यद मुमताजुद्दीन ने जहां एक दूसरे को गुलाल लगाकर भारत की कौमी एकता का उदाहरण प्रस्तुत किया. वहीं इस मौके पर विवि के अधिकारियों, प्रधानाचार्योर्ं व विभागाध्यक्षों सहित क ई सीनेट व सिंडिकेट सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर सौहार्द व परस्पर प्रेम का संदेश दिया. कुलपति ने इस अवसर पर कहा कि होली का उद्देश्य मतभेदों को भुलाकर सौहार्द का वातावरण कायम करना होता है. मिलन समारोह के माध्यम से उन्होंने सभी से मिलकर नवीन ऊर्जा के साथ स्वस्थ वातावरण में विवि को विकास के पथ पर निरंतर आगे ले जाने का संकल्प लेने का आह्वान भी किया. तरह तरह के मनमोहक व्यंजनों के बीच हास्य परिहास व गीत संगीत का दौर भी देर रात तक जारी रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें