रोहतास से गिरोह के डेढ दर्जन सदस्यों के पकड़े जाने को लेकर दिनभर होती रही चर्चा पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से कर रही इंकार दरभंगा. एटीएम तोड़कर रुपये लूटने वाले गिरोह के 17 सदस्यों को पकड़ने की सूचना दिनभर चर्चा का विषय का बनी रही. यह गिरफ्तारी दरभंगा पुलिस के द्वारा रोहतास से की गयी है. हालांकि इस मामले में कुछ भी बताने से पुलिस अधिकारी इनकार कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के निर्देश पर दरभंगा की एक टीम पिछले कुछ दिनों से रोहतास में कैंप कर रही थी. इस टीम को एटीएम लूटने वाले गिरोह के सभी सदस्यों को पकड़ने की जिम्मेवारी सौंपी गयी. सूत्रों की मानें तो रविवार की रात एवं सोमवार को रोहतास पुलिस के सहयोग से दरभंगा पुलिस ने एटीएम लूटने वाले गिरोह के करीब डेढ दर्जन सदस्यों को दबोचने में कामयाबी हासिल की. टीम के द्वारा पकड़े जाने की सूचना दरभंगा भी पहुुंची. परंतु इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने इस तरह की किसी भी गिरफ्तारी से इनकार किया है. इधर, सूत्रों पर भरोसा करें तो पिछले महीने दरभंगा में एटीएम तोड़कर रुपये लूटने की कोशिश की गयी थी. हालांकि अपराधियों को इसमें सफलता नहीं मिली थी. परंतु इस घटना के बाद एसएसपी मनु महाराज ने पूरे गैंग को गिरफ्तार करने को लेकर कार्रवाई शुरु की. टीम में तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया जो कहीं भी जाकर अपराधियों को दबोच सके. इसी दौरान रोहतास से गिरफ्तार किये जाने की सूचना मिली है.
BREAKING NEWS
… तो पुलिस के हत्थे चढ गया एटीएम लूटने वाला गिरोह
रोहतास से गिरोह के डेढ दर्जन सदस्यों के पकड़े जाने को लेकर दिनभर होती रही चर्चा पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से कर रही इंकार दरभंगा. एटीएम तोड़कर रुपये लूटने वाले गिरोह के 17 सदस्यों को पकड़ने की सूचना दिनभर चर्चा का विषय का बनी रही. यह गिरफ्तारी दरभंगा पुलिस के द्वारा रोहतास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement