31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृत पढें, संस्कारवान बनें : कुलपति

कमतौल. बच्चे संस्कृत पढ़ें,संस्कारवान बनें,जैसे विवेकानंद ने देश की प्रतिष्ठा को विश्व पटल पर लहरा दिया,वैसे इस महाविद्यालय के छात्र बनें़ ऐसी मेरी कामना है़ रामऔतार गौतम संस्कृत महाविद्यालय अहिल्यास्थान में 40 लाख की लागत से बनने वाले महिला छात्रावास के शिलान्यास समारोह के बाद आयोजित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से केएसडीएसयु दरभंगा के कुलपति ड़ […]

कमतौल. बच्चे संस्कृत पढ़ें,संस्कारवान बनें,जैसे विवेकानंद ने देश की प्रतिष्ठा को विश्व पटल पर लहरा दिया,वैसे इस महाविद्यालय के छात्र बनें़ ऐसी मेरी कामना है़ रामऔतार गौतम संस्कृत महाविद्यालय अहिल्यास्थान में 40 लाख की लागत से बनने वाले महिला छात्रावास के शिलान्यास समारोह के बाद आयोजित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से केएसडीएसयु दरभंगा के कुलपति ड़ देव नारायण झा ने कही. उन्होंने कहा कि संस्कृत पढ़कर छात्र ज्ञानवान होते हैं,यहां के छात्र ज्ञान अर्जन के लिए पढ़ते है़ ज्ञान अर्जन के बाद जीविकोपार्जन भी संभव है़ विश्वविद्यालय हर संभव सहायता के लिए प्रयत्नशील है़ कोई तो मैत्रयी और गार्गी बन इस महाविद्यालय का कीर्तिमान स्थापित करे ़वही स्थान की महिमा का बखान करते हुए कहा ऋषि-मुनियों और तपस्वी की धरती होने से यहां की 95 प्रतिशत भूमि सुरक्षित है़ कई नदियों और तपोभूमि से घिरी अहिल्यास्थान की धरती अपने आप में धन्य है़ यहां आकर लोग वैसे ही धन्य होते हैं ़ इसके आसपास याज्ञवल्क्य और श्रृंगी ऋषि जैसे महर्षि की तपोभूमि है़ पांचवें वर्ग के एक छात्र में संस्कृत पढने की रुचि को देखकर कुलपति ने अपना पाग और चादर देकर बच्चे का उत्साह बढ़ाया़ इससे पूर्व मिथिला की रीति के अनुसार कुलपति सहित पधारे हुए अन्य अतिथियों का पाग,चादर और माला से सम्मानित किया गया़ स्वागत गीत गाये गये इस अवसर पर कुल सचिव डा. मनोरंजन कुमार द्विवेदी,महाविद्यालय निरीक्षक अशोक आजाद,लक्ष्मी नाथ झा,पचाढ़ी महाविद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार सहित महाविद्यालय के शिक्षक एवं गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे़ प्राचार्य भगलू झा ने आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें