परिजनों की चिंता बढ़ीदरभंगा . उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के लापता अधिकारी ब्रहृमानंद झा के मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. बीस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले में अंधेरे में तीर चला रही है. पुलिस अभी तक श्री झा को ढूंढ़ने के बदले उनकी पत्नी भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष रेखा झा व उनके पुत्र से पूछताछ में जुटी है. शनिवार को भी पुलिस ने श्री झा के पुत्र से पूछताछ किया है. इतने दिन बीत जाने के बाद भी बैंक अधिकारी श्री झा का कोई पता नहीं चल सका है. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है. साथ ही पुलिस पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं. मालूम हो कि गत नौ फरवरी को मझौलिया ग्रामीण बैंक जाने के लिए लहेरियासराय स्थित हरिश्चंद्र कॉलोनी वार्ड नंबर 45 के अपने आवास से निकले, परंतु अभी तक श्री झा बैंक नहीं पहुंच सके हैं. इस मामले को लेकर 10 फरवरी को गुमशुदगी का सनहा बहादुरपुर थाना में दर्ज कराया गया था. चार दिन बाद बैंक अधिकारी श्री के पत्नी रेखा झा के आवेदन पर कांड संख्या 47/15 दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था. उसी दिन से पुलिस लगातार श्री झा के परिजन से ही पूछताछ कर रही है. बैंक अधिकारी श्री झा के मोबाइल नंबर 9631521509 पर संपर्क करने पर स्विच ऑफ बता रहा है. इस संबंध में श्री झा की पत्नी सह भाजपा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रेखा झा ने अपहरण की आशंका जता रही है. पुलिस के कार्यशैली को लेकर ढेरों सवाल खड़े हो गये हैं.
BREAKING NEWS
बीस दिन बाद भी लापता बैंक कर्मी का नहीं मिला सुराग
परिजनों की चिंता बढ़ीदरभंगा . उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के लापता अधिकारी ब्रहृमानंद झा के मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. बीस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले में अंधेरे में तीर चला रही है. पुलिस अभी तक श्री झा को ढूंढ़ने के बदले उनकी पत्नी भाजपा महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement