23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्क पहनकर विद्यालय आयेंगे बच्चे

स्वाइन फ्लू पर विद्यालय में सभा का हुआ आयोजन दरभंगा. कादिराबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल वायु जनित स्वाइन फ्लू के खतरनाक दस्तक के मद्देनजर एक सभा आयोजित की गयी. जिसमें विद्यालय प्रशासक श्री रूपेश कुमार सिंह को इससे निबटने की जिम्मेवारी सौंपी गयी. प्राचार्य एवं उप-प्राचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए एक स्वर से […]

स्वाइन फ्लू पर विद्यालय में सभा का हुआ आयोजन दरभंगा. कादिराबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल वायु जनित स्वाइन फ्लू के खतरनाक दस्तक के मद्देनजर एक सभा आयोजित की गयी. जिसमें विद्यालय प्रशासक श्री रूपेश कुमार सिंह को इससे निबटने की जिम्मेवारी सौंपी गयी. प्राचार्य एवं उप-प्राचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए एक स्वर से कहा कि विद्यालय के छात्रों के स्वास्थ्य की महती जिम्मेवारी विद्यालय प्रशासन पर है. परीक्षा भी सन्निकट हैं. इन स्थितियों में विद्यालय के छात्रों के बीमार पड़ने का खतरा उठाया नहीं जा सकता है. स्वाइन फ्लू के रोक थाम की उपचार विधि अभी वृहत पैमाने पर उपलब्ध नहीं है. इसलिए इससे निबटने के लिए बीमारी पूर्व बचाव ही श्रेयस्कर होगा. वायु जनित बीमारियों से बचाव के लिए छात्रों को मास्क पहन कर विद्यालय आने की सलाह दी गयी है. विद्यालय की ओर से सभी छात्रों के अभिभावकों को एसएमएस के माध्यम से बताया गया है कि मास्क पहनाकर छात्रों को विद्यालय भेजा जाये ताकि संभावित खतरों से बचा जा सके. इससे बचने के लिए निदेशक शोएब अहमद खान ने होमियोपैथ दवा आर्सेनिक अल्बा की व्यवस्था विद्यालय परिवार के लिए सुनिश्चित की है. आर्सेनिक अल्वा की खुराक नित्य छात्रों को कक्षा में देने की व्यवस्था की गयी है. यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य रुपेश कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें