35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने बजट के लिए भेजे कई प्रस्ताव

कई ट्रेनों के फेरा वृद्धि का आग्रह फोटो संख्या- 22परिचय- सांसद कीर्ति आजाद की तसवीर दरभंगा. सांसद कीर्ति आजाद क्षेत्र के विकास की रीढ़ रेलवे को लेकर काफी संजीदा हैं. उन्होंने इस बार भी बजट के लिए कई प्रस्ताव बोर्ड के पास भेजा है. उनकी संजीदगी का ही परिणाम रहा कि रेल राज्यमंत्री मनोज कुमार […]

कई ट्रेनों के फेरा वृद्धि का आग्रह फोटो संख्या- 22परिचय- सांसद कीर्ति आजाद की तसवीर दरभंगा. सांसद कीर्ति आजाद क्षेत्र के विकास की रीढ़ रेलवे को लेकर काफी संजीदा हैं. उन्होंने इस बार भी बजट के लिए कई प्रस्ताव बोर्ड के पास भेजा है. उनकी संजीदगी का ही परिणाम रहा कि रेल राज्यमंत्री मनोज कुमार सिन्हा यहां आये और जंकशन का मुआयना कर लंबित परियोजना के साथ ही अन्य जरूरतों केा पूरा करने का आश्वासन दिया. सांसद ने जयनगर-आनंद बिहार गरीब रथ जो सप्ताह में फिलहाल दो दिन चल रही है, उसे नियमित करने का प्रस्ताव भेजा है. वहीं सहरसा से अम्बाला गरीब रथ को भी डेली करने का अनुरोध किया है. दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस, दरभंगा-पुणे ज्ञान गंगा एक्सप्रेस, दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस, दरभंगा मैसूर बागमती एक्सप्रेस को दैनिक करने का प्रस्ताव दिया है. वहीं दरभंगा से चेनई के लिए नयी गाड़ी चलाने की मांग भी रखी है. दर्जा के अनुरूप हो सुविधा सांसद ने रेलवे के सर्वोच्च दर्जा प्राप्त ए-वन स्टेशन दरभंगा जंकशन को सुविधा से लैस करने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने जंकशन पर अराजपत्रित पदाधिकारियों की पदस्थापना के साथ ही अतिरिक्त प्लेटफॉर्म निर्माण का प्रस्ताव भेजा है. वहीं लनामिवि परिसर, सिनेमा चौक, दरभंगा टावर व समाहरणालय के समीप नया आरक्षण केंद्र खोलने का भी आग्रह किया है. वहीं एक्सप्रेस व कई सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव लहेरियासराय में सुनिश्चित करने को कहा है. सबसे बड़ा प्रस्ताव दरभंगा-समस्तीपुर के बीच दोहरीकरण का रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें