19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रकर्मचारी महासंघ ने मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन

/रनई पेंशन योजना कर्मचारियों के हित में नहींफोटो–24परिचय- प्रदर्शन करते कर्मचारी महासंघ के नेता व कार्यकर्त्ता दरभंगा : अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के अपील पर पांच सूत्री मांगों को लेकर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने राष्ट्रीय मांग दिवस पर मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. संघ के जिलाध्यक्ष फकीरा पासवान एवं जिलामंत्री फूल कुमार झा के […]

/रनई पेंशन योजना कर्मचारियों के हित में नहींफोटो–24परिचय- प्रदर्शन करते कर्मचारी महासंघ के नेता व कार्यकर्त्ता दरभंगा : अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के अपील पर पांच सूत्री मांगों को लेकर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने राष्ट्रीय मांग दिवस पर मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. संघ के जिलाध्यक्ष फकीरा पासवान एवं जिलामंत्री फूल कुमार झा के नेतृत्व में प्रदर्शन धरना स्थल से प्रारंभ होकर आयुक्त कार्यालय होते हुए लोहिया चौक से वापस हुआ. समाहरणालय के मुख्य द्वार पर महासंघ के जिलाध्यक्ष फकीरा पासवान की अध्यक्षता में रैली हुआ. रैली को संबोधित करते हुए जिलामंत्री श्री झा ने पांच सूत्री मांगों पर विस्तृत चर्चा की. उनका कहना था कि केंद्र सरकार ने कर्मचारियों पर नई पेंशन योजना थोपकर संविधान के विरुद्ध काम कर रही है. सन 1920 से ही पेंशन का प्रावधान है लेकिन केंद्र की सरकार विश्व बैंक एवं कॉर्पोरेट घराना के ईशारा पर कर्मचारियों पर जबरन नई पेंशन थोप रही है. कर्मचारियों ने स्थानीय स्तर की मांग पर भी अपनी आवाज बुलंद किया. कर्मचारियों को हड़ताल अवधि का उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने, सभी कर्मचारियों को एसीपी एवं एमएसीपी का लाभ देने, तीन वर्षों से अधिक कार्य कर चुके कर्मचारियों की सेवा संपुष्टि, राजस्व कर्मचारियों को अंचल कार्यालय के उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज करने जैसे बंधेज को समाप्त करने का मांग रखा. प्रदर्शन के बाद संघ ने प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्री मांग पत्र तथा स्थानीय समस्या की मांग पत्र डीएम को सौंपा. रैली को मो. ईशा खां, गोपाल नारायण झा, ताराकांत पाठक, दयानाथ चौधरी, अश्विनी कुमार झा, फूलेंद्र झा, भागीरथ मिश्रा, सीताराम झा आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें