डीएसपी ने की कांडों की समीक्षा जाले . सदर डीएसपी दिलीप कुमार झा ने रविवार को स्थानीय थाना में कमतौल एवं जाले थाना में दर्ज कांडों का पर्यवेक्षण किया़ उन्होंने जल्द से जल्द लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश अनुसंधानको को दिया़ साथ ही आपराधिक प्रवृति के लोगों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखने तथा संध्या गश्ती में कोताही नहीं बरतने को कहा़निकाली कलश यात्राजाले. वसंत गांव के हरि पोखड़ भिंडे पर नव निर्मित शिव मंदिर में 23 फरवरी को होने वाले शिव लिंग की स्थापना को लेकर रविवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी़ इसमें 351 कन्यों ने भाग लिया़ कलश शोभा यात्रा के साथ आयोजन समिति के राजी झा, योगी झा, भोगी झा, साजन कुमार झा, धैर्यनारायण झा, सुमन झा आदि गणमान्य लोग शामिल थे़ दो बच्चे की मां ने की खुदकुशी हायाघाट . एपीएम थाना क्षेत्र के मल्हीपट्टी गांव में रविवार को दो बच्चे की मां ने आग लगा कर खुदखुशी कर ली़ सूचना पर पहुंची एपीएम थाना की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा़ थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बद्रीनाथ चौधरी की पत्नी हरजीत चौधरी उर्फ ज्योति देवी (30) की मौत प्रथम दृष्टया आग से जल कर हुई़ मृतका ज्योति देवी को नौ वर्ष की एक लड़की व साढ़े पांच साल का एक लड़का है़ थानाध्यक्ष के मुताबिक लाश संदिग्ध अवस्था में बाथरूम में 80 से 90 प्रतिशत तक जला हुआ था़ घटना की सूचना मृतका के मायके वाले को दूरभाष पर दे दी गई है़ उनलोगों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी़
BREAKING NEWS
/ू/रसंक्षिप्त खबरें :::::::::::
डीएसपी ने की कांडों की समीक्षा जाले . सदर डीएसपी दिलीप कुमार झा ने रविवार को स्थानीय थाना में कमतौल एवं जाले थाना में दर्ज कांडों का पर्यवेक्षण किया़ उन्होंने जल्द से जल्द लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश अनुसंधानको को दिया़ साथ ही आपराधिक प्रवृति के लोगों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement