फोटो फारवार्डेड :::परिचय: शिल्यान्यास करते विधायक श्री ठाकुरबहेड़ी . बेनीपुर विधायक गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार को बाजार के पीडब्लूडी सड़क से बढई टोले तक 750 मीटर मुख्यमंत्री सड़क योजना से बनने वाली सड़क की आधारशिला रखी. इस सड़क का निर्माण लागत 56 लाख 500 रुपये है. इस मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इस प्रखंड के नौ पंचायतों में सड़कों का जाल बिछाने का काम पूरे होने की स्थिति में है. उन्हांेने कहा कि आठ करोड़ की लागत से बाजार के कृष्ण कुटी से मुसहरी टोल, पनिवि सड़क से बकमंडल ग्रामीण पथ,हावीडीह मे ग्रामीण पथ, रजवाड़ा से बेलही डीह टोल,शेर अरविंद के घर से महतो टोल, हावीडीह आइओ सड़क से महादलित टोला तक एवं समधपुरा सुरेश दास के घर से पकड़ी टोल तक बारहमासी सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. श्री ठाकुर ने कहा कि बाजार के महावीर चौक से समस्तीपुर जाने वाली आरइओ सड़क को पनिवि में अपने अधीन ले लिया है. चौक से कुमियाह तक इस जिले के हिस्से में पड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरु होने जा रहा है. जिसकी आधारशिला अगले हफ्ते रखी जायेगी. शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता पार्टी के पूर्वी मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश महतो ने की. इस मौके पर लालो पासवान, डॉ एसके सिकंदर, शत्रुघ्न महतो, रमेश लाल, दिनेश महतो, रमेश झा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
विधायक ने रखी सड़क की आधारशिला
फोटो फारवार्डेड :::परिचय: शिल्यान्यास करते विधायक श्री ठाकुरबहेड़ी . बेनीपुर विधायक गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार को बाजार के पीडब्लूडी सड़क से बढई टोले तक 750 मीटर मुख्यमंत्री सड़क योजना से बनने वाली सड़क की आधारशिला रखी. इस सड़क का निर्माण लागत 56 लाख 500 रुपये है. इस मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement