Advertisement
जाम से दिनभर जूझता रहा शहर
दरभंगा : परीक्षा को लेकर शहर में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा सोमवार को आयोजित द्वितीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 28 केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी. इस वजह से काफी संख्या में परीक्षार्थी दरभंगा पहुंचे हुए थे. शहर में […]
दरभंगा : परीक्षा को लेकर शहर में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा सोमवार को आयोजित द्वितीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 28 केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी. इस वजह से काफी संख्या में परीक्षार्थी दरभंगा पहुंचे हुए थे. शहर में काफी संख्या में परीक्षार्थियों के जुटने के कारण दिनभर सड़कों पर लोग परेशान दिखे.
केंद्र पर पहुंचने में परेशानी
शहर के दोनार चौक, बेंता चौक, दिल्ली मोड़, नाका पांच, लहेरियासराय टावर समेत कई अन्य स्थानों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही.जाम के कारण लोग परेशान दिखे. खासकर बाइक एवं चार पहिया वाहन को घंटों जाम से जूझना पड़ा. जाम की स्थिति यह थी कि लोगों को लहेरियासराय से दरभंगा तक आने में घंटों लग गये. ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर तैनात पुलिस कर्मी भी दिनभर परेशान दिखे.
जाम समाप्त कराने में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. खासकर दस बजे के बाद शहर के विभिन्न सड़कों पर ट्रैफिक लोड काफी बढ़ गया. परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि परीक्षा को लेकर प्रशासन भी काफी सतर्क थी. पुलिस के जवानों के द्वारा जाम से निजात दिलाने का प्रयास किया जाता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement