दरभंगाः डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार की सुबह बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पिंगी गांव निवासी युगेश्वर राम के पुत्र सुखदेव राम (42) की मौत सर्पदंश की दवा (एएसवीएस) के अभाव में हो गयी. सुखदेव की मौत के बाद सीपीएम के किसान सभा के जिला सचिव श्याम भारती के नेतृत्व में परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने सरकार व अस्पताल प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. सीपीएम नेता ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, सरकारी अस्पतालों में दवा की कमी नहीं है का दम भरती है, परंतु डीएमसीएच में जीवन रक्षक दवा तक उपलब्ध नहीं है.
उन्होंने सर्पदंश की दवा नहीं रहने के कारण डीएमसीएच में महादलित सुखदेव की मौत को हत्या करार दिया और कहा पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी. डीएमसीएच में हंगामा के बाद सीपीएम नेता श्याम भारती के नेतृत्व में परिजनों ने डीएम से शिकायत की. डीएम कुमार रवि ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बहादुरपुर के सीओ गिन्नी लाल प्रसाद को जांच के आदेश दिये. डीएम के आदेश पर सीओ श्री प्रसाद डीएमसीएच के दवा भंडार की जांच की. वहां बताया गया कि पिछले आठ दिनों से डीएमसीएच में सर्पदंश की दवा एएसवीएस समाप्त है. भंडारपाल ने बताया कि इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक व मेडिकल ऑफिसर को दी जा चुकी है. सीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत पंद्रह सौ रूपये, पारिवारिक लाभ के रूप में 20 हजार रुपये दिये गये है. वहीं असंगठित मजदूर योजना के तहत एक लाख रुपये दिये जाने की कार्रवाई की जा रही है.