28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के बिना विकास संभव नहीं : विधायक

/रफोटो फारवर्ड बेनीपुर . सड़क के बिना किसी भी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है. उक्त बातें सोमवार को प्रखंड के हावीभौआर, पोहदी में ग्रामीण सड़कों की आधारशिला रखने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से बेनीपुर सड़क निर्माण में […]

/रफोटो फारवर्ड बेनीपुर . सड़क के बिना किसी भी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है. उक्त बातें सोमवार को प्रखंड के हावीभौआर, पोहदी में ग्रामीण सड़कों की आधारशिला रखने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से बेनीपुर सड़क निर्माण में सबसे पीछे चल रहा था. सदा बेनीपुर के साथ सौतेला व्यवहार किया गया. मैं अपने कार्यकाल में निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर लिया और उसका परिणाम है कि चार साल में विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया है. 15 दिनों के अंदर प्रखंड के दो दर्जन सड़कों का आधारशिला रखा जायेगा. सोमवार को श्री ठाकुर ने हावीभौआर ब्रहृमस्थान से लक्ष्मणपुर, पोहदी विपीन पासवान के घर से बढ़ई टोल तक, पोहदी आजाद चौक से पासवान टोल तक तथा लक्ष्मीपुर पोहदी से पीडब्ल्यूडी सड़क तक करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़कों की आधारशिला रखी. मौके पर उपप्रमुख मनोज मिश्र, भाजपा नेता बालाकांत मिश्र, राम रसिक ठाकुर, महेंद्र कामति, नंद कुमार, बौआ आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. क्षेत्र में हो रहे सड़कों के शिलान्यास से लोगों में काफी उत्साह दिखा. सभी जगहों पर ग्रामीणों ने विधायक श्री ठाकुर को गरम जोशी से भव्य स्वागत किया. मौके पर आरइओ के सहायक एवं कनीय अभियंता भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें