28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे ओम

प्रमंडल स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता आयोजितफोटो संख्या- 09 व 10परिचय- कार्यक्रम का दीप जला उद्घाटन करते आरडीडीइ अब्दुल वासित व अन्य एवं उपस्थित छात्र-छात्राएं दरभंगा. नोबेल पुरस्कार विजेता महान वैज्ञानिक डॉ सीबी रमण की याद में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2015 के लिए प्रमंडल स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में समस्तीपुर के आरएसबी इंटर कॉलेज के […]

प्रमंडल स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता आयोजितफोटो संख्या- 09 व 10परिचय- कार्यक्रम का दीप जला उद्घाटन करते आरडीडीइ अब्दुल वासित व अन्य एवं उपस्थित छात्र-छात्राएं दरभंगा. नोबेल पुरस्कार विजेता महान वैज्ञानिक डॉ सीबी रमण की याद में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2015 के लिए प्रमंडल स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में समस्तीपुर के आरएसबी इंटर कॉलेज के ओम आर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश पाया. ओम अब आगामी 28 फरवरी को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाले प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करेगा. वहीं इस प्रतियोगिता में मधुबनी के उच्च विद्यालय बासोपट्टी का छात्र मो नसीम द्वितीय तथा दरभंगा के सर्वोदय उच्च विद्यालय का छात्र पप्पू कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मंडली में प्रो उमेश कुमार, मो मुस्तफा कमाल अंसारी एवं राम बुझावन यादव रमाकर शामिल थे. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अब्दुल वासित ने किया. उद्घाटन में श्री वासित ने कहा कि बच्चे जिस उमंग से विज्ञान के प्रति अपने भावना को रूख कर रहे हैं, यही उत्साह बरकरार रहे तो बच्चों को आशातीत सफलता पाना कोई मुश्किल नहीं होगा. बढ़ते बिहार के विकास में विज्ञान एवं तकनीक विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रमंडल के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. संचालन राम बुझावन यादव रमाकर तथा अध्यक्षता जिला स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार कामत ने किया. कार्यक्रम में आरडीडीइ के अलावा कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने भी विचार रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें