मनीगाछी. रुपये छीनेवाले दोनों लुटेरो को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया कि पूछताछ के क्रम में दोनों लुटेरों ने बताया कि सात लोगों का गैंग था जो मधुबनी जिला के लोकही थाना के नरेहिया गांव में दोनों अलग अलग मकान में किराया लेकर रहता था. सभी कटिहार जिला के कोढ़ा गांव के थे दो बाइक के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देते थे. मोनू कुमार मासोमात अनार देवी के मकान में रहता था. जबकि दूसरा मिलन महतो के पुत्र हरिनारायण महतो के मकान में रहता था. अपने को कपड़ा व्यवसायी बताया था.बुधवार को हुई गिरफ्तारी पर अन्य सभी फरार हो गये. नरेहिया में छापेमारी के दौरान किराये के मकान से बिछावन,रजाई बरामद कर लाया गया. ज्ञात हो कि 4 फरवरी को भी दोनों अपराधी द्वारा पैंतीस हजार रुपया छीन लिया था जिसे उन दोनों स्वीकार किया है. गुरुवार की सुबह डीएसपी अंजनी कुमार थाना पहुंचकर दोनों लुटेरों से पूछताछ की. घटना को लेकर थाना में कांड सं ़58/15 दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार लूटेरे भेजे गये जेल
मनीगाछी. रुपये छीनेवाले दोनों लुटेरो को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया कि पूछताछ के क्रम में दोनों लुटेरों ने बताया कि सात लोगों का गैंग था जो मधुबनी जिला के लोकही थाना के नरेहिया गांव में दोनों अलग अलग मकान में किराया लेकर रहता था. सभी कटिहार जिला के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement