फोटो : फारवार्डेड :::: कार्यक्रम मंंे मौजूद वैज्ञानिक मानस बिहारी वर्मा बिरौल . सुपौल बाजार स्थित संटोबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में वैज्ञानिक प्रदर्शनी मेला में मुख्य अतिथि के रूप में वैज्ञानिक डा. मानस बिहारी वर्मा पहुंचे. इस दौरान उपस्थित छात्रों को कहा कि आप लोग पढ़कर देश का गौरव बढायें. आज के समय मे हम सबों की एक ही तमन्ना होनी चाहिए और वह है देश सेवा की. उन्होंने एक से बढकर एक विज्ञान से संबंधित छात्रो को जानकारी दी. प्रदर्शनी मेले में लगे यंत्रो के बारे में जानकारी भी उन्होंने बच्चों को बताया. मालूम हो कि गुरुवार को भारत के गौरव वैज्ञानिक श्री वर्मा ने सुपौल बाजार के संटोबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पहुंचे थे. उन्हें देखकर बच्चों का उत्साह और भी बढ गया. इनकी पहचान देश और विदेश तक है. भारत के तेजस विमान इनके नेतृत्व में बनाया गया था. उस समय इनकी भूमिका प्रोग्राम डाइरेक्टर के तौर पर थी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने इस तेजस विमान का नामकरण किया था. यह विमान देश का सबसे बड़ा विमान है जिसमें 52 प्रकार के अस़़्त्र शस्त्र ले जाने की क्षमता है. यह ध्वनि की दुगुनी गति से उड़ सकता है. इससे छोड़ा गया मिसाइल 128 किलोमीटर दूर तक मार कर सकता है. यह विमान दो प्रकार के बनाये गये है. एक लड़ाकु और दूसरा ट्रेनिंग विमान. इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
छात्रों को पढाया पाठ, पढकर देश का गौरव बढायें : डा. वर्मा
फोटो : फारवार्डेड :::: कार्यक्रम मंंे मौजूद वैज्ञानिक मानस बिहारी वर्मा बिरौल . सुपौल बाजार स्थित संटोबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में वैज्ञानिक प्रदर्शनी मेला में मुख्य अतिथि के रूप में वैज्ञानिक डा. मानस बिहारी वर्मा पहुंचे. इस दौरान उपस्थित छात्रों को कहा कि आप लोग पढ़कर देश का गौरव बढायें. आज के समय मे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement