नगर आयुक्त ने आगामी 2 तक मांगा विवरणी दरभंगा. जमीन के अभाव में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन वर्षों से नगर निगम लागू नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने इसे क्रय-लीज या किराया पर लेने का निर्णय लिया है. इस बाबत नगर आयुक्त ने आमंत्रण प्रस्ताव जारी किया है. प्रस्ताव में बताया गया है कि ठोस अपशिष्ट के संग्रहण एवं इसके निस्तारण के लिए कम से कम 5 एकड़ जमीन की जरूरत है. इसे नगर निगम क्रय, लीज या किराया पर लेना चाहता है. इसके लिए निगम ने निम्न मानक निर्धारित किया है. उक्त जमीन पर जाने के लिए पहुंच पथ की चौड़ाई कम से कम 20 फीट हो, उक्त भूखंड के निकट करीब एक किलोमीटर दूरी तक कोई आबादी नहीं हो. उक्त भूखंड निगम क्षेत्र के 10 से 15 किलोमीटर से अधिक दूर नहीं हो, उक्त भूखंड एनएच या एसएच से 50 मीटर से कम दूरी पर नहीं हो. नगर आयुक्त ने वैसे जमीन मालिक जो उक्त जमीन को बेचना, लीज या किराया पर देना चाहते हैं, उन्हें जमीन से संबंधित विवरणी के साथ आगामी 2 मार्च तक निगम कार्यालय में जमा करने को कहा है. इसके साथ संबंधित जमीन का नजरिया नक्शा, पहुंच पथ के साथ जमीन की कीमत या किराया, उक्त जमीन का एलपीसी, भूमि लगान का अद्यतन रसीद एवं स्वामित्व से संबंधित कागजात की भी मांग की गयी है. ज्ञात हो कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मद में करीब आठ वर्षों से 50 लाख रुपये जमीन खरीददारी के लिए निगम खाता में पड़ा है. अब देखना है कि नगर आयुक्त को इसमें कितनी सफलता मिलती है.
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को जमीन की प्रक्रिया शुरू
नगर आयुक्त ने आगामी 2 तक मांगा विवरणी दरभंगा. जमीन के अभाव में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन वर्षों से नगर निगम लागू नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने इसे क्रय-लीज या किराया पर लेने का निर्णय लिया है. इस बाबत नगर आयुक्त ने आमंत्रण प्रस्ताव जारी किया है. प्रस्ताव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement