फोटो मनीगाछी से फारवार्डेड :::::::* बैंक से रुपये निकाल लौट रहे व्यक्ति से छीनने का प्रयास * दोनों लूटेरे कटिहार जिला के कोरहा गांव का मनीगाछी. मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक से रुपया निकालकर घर जाते समय काली कामति का दो बाइक सवार द्वारा रुपया छीनने का प्रयास किया गया. जिसे स्थानीय दुकानदारों एवं अन्य लोगों के सहयोग से पकड़ लिया गया. स्थानीय दुकानदार मदन कुमार झा, प्रमोद ठाकुर, शिवानंद झा सहित कई लोगों ने बताया कि मकरंदा निवासी स्व रवि कामति के पुत्र काली कामति (58) बैंक से 40 हजार रुपया निकालकर घर जा रहे थे कि बलौर चौक से पहले तालाब किनारे अपाचे (बीआर 7 एम-6719) मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों द्वारा रुपया छीनने का प्रयास किया गया. काली कामति द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय दुकानदार जैसे ही बचाने के लिए आगे आये कि मोटरसाइकिल पर चढ़कर दोनों अपराधी भागने लगे. अब्बास मीट हाउस के नजदीक किसी ने कुर्सी मोटरसाइकिल के सामने फेंक दिया, जिससे असंतुलित होकर दोनों बदमाश गिर गये. गिरने के बाद एक बदमाश भागकर राजे पश्चिम के एक बाग में छुप गया. वहीं दूसरे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया. कुछ अति उत्साही युवक ने दूसरे बदमाश को भी खदेड़कर पकड़ कर थाने के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि भीड़ द्वारा पिटायी के कारण तत्काल उसका इलाज चल रहा है. अभी उसने अपना नाम विनोद कुमार पिता अरुण यादव एवं मोनू पिता दिलीप यादव, ग्राम कोरहा जिला कटिहार बताया है. इसके नाम एवं पता का सत्यापन किया जायेगा. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व भी बैंक से रुपया निकालकर जाते समय रुपया छीनने की घटना हो चुकी है.
दो लूटेरों को पकड़ लोगों ने किया अधमरा
फोटो मनीगाछी से फारवार्डेड :::::::* बैंक से रुपये निकाल लौट रहे व्यक्ति से छीनने का प्रयास * दोनों लूटेरे कटिहार जिला के कोरहा गांव का मनीगाछी. मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक से रुपया निकालकर घर जाते समय काली कामति का दो बाइक सवार द्वारा रुपया छीनने का प्रयास किया गया. जिसे स्थानीय दुकानदारों एवं अन्य लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement