दरभंगाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यदि जनादेश का सम्मान करते तो गंठबंधन तोड़ने पर उन्हें अपने पद से इस्तीफा देकर जनता के बीच जाना चाहिए. लेकिन उन्होंने जनादेश के साथ विश्वासघात किया है. और यह उनकी पुरानी आदत है.
उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने रविवार को मनीगाछी विधानसभा क्षेत्र के भालपट्टी गांव में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार देश के इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिनके जिम्मे 18 विभाग हैं. तात्पर्य यह कि अपने पार्टी के विधायकों पर भी उन्हें यकीन नहीं है. उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षो से वे उपर से एनडीए तथा भीतर से मिलकर अपनी खिचड़ी पका रहे थे. जनता को ठगने के लिए गांधी मैदान से लेकर दिल्ली तक स्वांग भर रहे थे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का. लेकिन बिहार की जनता उनकी असलियत को अब भांप चुकी है, जिसका ट्रेलर उन्हें आगामी 16 अक्टूबर को गांधी मैदान में दिख जायेगा.
इस मौके पर विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने स्थानीय सांसद कीर्ति झा आजाद की तारीफ करते हुए कहा कि विकास के नाम पर उन्होंने मुख्यमंत्री से भी दो टूक अपनी बात कह जो जनता के प्रति प्रतिबद्धता को कायम रखने की मिसाल दिखायी है, वह इनके चरित्र को उजागर करता है. उन्होंने कहा कि सुदूर गांवों तक श्री आजाद ने विकास के लिए जितने पसीने बहाये हैं, उसका परिणाम है कि इस क्षेत्र में चारों ओर विकास दिख रहा है. उन्होंने सुशील कुमार मोदी के वित्तीय कार्य प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि राज्य के चहुंमुखी विकास में सबसे अहम योगदान उन्हीं का है.
जिसके बल पर मुख्यमंत्री साइकिल बांटते फिर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार की जननी है. जनता उन्हें भी इस बार सबक सिखा देगी. सांसद कीर्ति झा आजाद ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की स्थिति चतुर्थवर्गीय कर्मियों से भी बदतर है. उन्होंने प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव से अनुरोध किया कि उनकी समस्याओं को विधानसभा में उठाकर उन्हें न्याय दिलावें. इस मौके पर विधायक संजय सरावगी, गोपालजी ठाकुर, जिलाध्यक्ष जगदीश साह सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किये. इस समागम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने की.