28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा राज्य सम्मेलन को सफल बनाने का आहृवान

अलीनगर . भाकपा की अलीनगर अंचल परिषद की विस्तारित बैठक रविवार को गरौल स्थित कार्यालय भवन पर गंगा राम साहु की अध्यक्षता मे हुई. इसमें दरभंगा में प्रस्तावित राज्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिये एक लाख रुपये की व्यवस्था करने व अंचल क्षेत्र से पांच हजार लोगों को ले जाने का आहवान किया. बैठक […]

अलीनगर . भाकपा की अलीनगर अंचल परिषद की विस्तारित बैठक रविवार को गरौल स्थित कार्यालय भवन पर गंगा राम साहु की अध्यक्षता मे हुई. इसमें दरभंगा में प्रस्तावित राज्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिये एक लाख रुपये की व्यवस्था करने व अंचल क्षेत्र से पांच हजार लोगों को ले जाने का आहवान किया. बैठक मे सभी शाखाओं के सम्मेलनों की योजनाएं बनायी गयी. इसमें आम सभा के आयोजनों को संग्रह व सांगठनिक विचार विमर्श करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत आगामी 11 फरवरी को हनुमाननगर, 12 को हरियठ मनहर, 13 को गरौल, 15 को तुमौल-सुहथ, 17 को इजराहटा, 19 को महथौड़ शाखा में सम्मेलन मंे खेत मजदूर नेता नवीहसन, अंचल सचिव शशिकांत झा, सहायक सचिव शिवाजी प्रसाद देव व गंगाराम साहु शामिल होंगे. 22 फरवरी को महथौड़ चौक पर अंचल सम्मेलन करने का भी निर्णय लिया गया. इसमें पार्टी के राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह, मधुबनी जिला सचिव डॉ हेमचन्द्र, जिला सचिव नारायण जी झा, पूर्व जिला सचिव रामकुमार झा आदि के भाग लेने की जानकारी दी गयी. बैठक मे जिला सचिव नारायण जी झा ने 22 वें राज्य सम्मेलन की तैयारी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें