दरभ्ंगा. सेवादल के जिलाध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव ने नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बिहार विकास के मामले में पूरे देश में नयी रोशनी देगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सांप्रदायिक शक्तियों को रोका जा सकता है.
कुलपति को दिया ज्ञापन दरभंगा. जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राम मोहन झा ने लनामिवि कुलपति को आवेदन देकर एमआरएम कॉलेज में गर्ल्स होस्टल निर्माण के लिए लगभग एक करोड़ रुपये का अवैध रूप से दूसरे मद में ट्रांसफर कर राशि खर्च करने की जांच के लिए गठित कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की मांग की है. किसानों को बीमा का लाभ देने का निर्देश दरभंगा.
जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राम मोहन झा द्वारा मुख्यमंत्री को जिला के किसानों को बीमा का लाभ देने संबंधी आवेदन के आलोक में अवर सचिव सह जन शिकायत पदाधिकारी अमरनाथ सिंह ने सहकारिता विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी को पत्र लिख इस दिशा में उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जदयू नगर कमेटी की बैठक आज दरभंगा. जदयू दरभंगा नगर कमेटी की बैठक कटहलबाड़ी स्थित उपाध्यक्ष अनिल बिहारी के आवास पर रविवार को होगी. यह जानकारी नगर अध्यक्ष मदन प्रसाद राय ने दी.