बिरौल. बिजली विभाग की उदासीनता के कारण आज भीदौड़ में भी बांस पर बिजली प्रवाहित की जा रही है. प्रखंड के कई पंचायतों में पोल की जगह पर खूंटा पर ही बिजली की तार दौड़ा रखी गयी है. इससे हादसे की आशंका बनी है.
मालूम हो कि प्रखंड के कहुआ गांव में बांस- बल्ले व चौह के खूूंटे से उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन दिया गया है. स्थानीय राम कुमार मिश्र, मुरारी मिश्र, मुखिया शंभु कुमार झा आदि का कहना है कि बिजली पहले की तुलना तो अच्छी रहती है , पर व्यवस्था जस की तस है. जहां बिजली के खंभे नहीं हैं वहां पर विभाग बांस-बल्ला गाड़कर उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराया जाता है.
इस लकड़ी के खंभे देखकर लोग दहशत में है. इधर विभाग का कहना है कि ग्रामीण विभाग पर दबाव बनाकर बिजली कनेक्शन लेकर अपने घर में लाइन जोड़वा लेते हंै. विभाग भी दबाव मेंआकर लोगों को लाइन कनेक्शन दे देते हैं. विभाग इतना जरूर बताया कि जिला के प्रत्येक बैठक में नये सिरे से सर्वे कराकर पोल गाड़ने की शिकायत दर्ज करा रहे हैं, लेकिन मर्जी तो वरीय अधिकारी की है. उनके आदेश के बाद ही पोल का टेंडर हो सकता है. इधर बिजली सहायक अभियंता ने बताया कि सरकार बिजली सुधार और नये सिरे से जगह जगह क्षतिग्रस्त तार व पोल गाड़ा जायेगा.