22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में पांच घर स्वाहा

अन्न-वस्त्र सहित लाखों की संपत्ति खाक कुशेश्वरस्थान. बड़गांव पंचायत के नारायणपुर गांव में बुधवार को हुई अगलगी की घटना में पांच घर खाक हो गया. घर में रखे लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मसोमात रीना देवी के चूल्हे से उठा चिनगारी ने घर के छप्पर में पकड़ लिया. धीरे-धीरे आग […]

अन्न-वस्त्र सहित लाखों की संपत्ति खाक कुशेश्वरस्थान. बड़गांव पंचायत के नारायणपुर गांव में बुधवार को हुई अगलगी की घटना में पांच घर खाक हो गया. घर में रखे लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मसोमात रीना देवी के चूल्हे से उठा चिनगारी ने घर के छप्पर में पकड़ लिया. धीरे-धीरे आग की लपट तेज हवा के साथ तेज होती चली गयी. वहीं गृहस्वामी बीमार हालत में खाना खाकर घर में आराम कर रही थी. बगल के लोगों ने घर से आग की लपट उठते देख हल्ला करना शुरू किया. इसपर जुटे ग्रामीणों ने घर से सभी को सुरक्षित निकालकर डोल-बाल्टी के सहारे आग बुझाने में जुट गये. घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाने में ग्रामीणों ने सफलता पायी, परंतु तबतक मो रीना देवी, चंद्रकला देवी, भगवान दाय देवी एवं सरोज देवी का घर व घर में रखे अन्न, वस्त्र, नकदी आदि जलकर स्वाहा हो गये. इस संबंध में सीओ हेमंत कुमार झा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है. जांच प्रतिवेदन मिलते ही पीडि़त परिवारों को नियमानुकूल सरकारी सहायता उपलब्ध करा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें