नगर आयुक्त ने करवाया मेडिकल जांचसेवा वापसी को निदेशक को भेजा पत्रदरभंगा. नगर निगम के सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ठाकु र ने मंगलवार को नशा में धुत्त हाकर बेला स्थित एसएसजी कैं प एवं निगम कार्यालय में हंगामा किया. नगर आयुक्त ने उसकी इस हरकत पर उसकी सेवा वापस करने के लिए कॉमेक्स कंप्यूटर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक को पत्र भेजा है. जानकारी के अनुसार आज दोपहर स्वयं सहायता समूह ग्रुप एक बेला की संचालिका ने मोबाइल पर नगर आयुक्त से शिकायत की कि सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी विनोद ठाकुर ने नशे में धुत हो कैंप पर गलत हरकत कर रहे हैं. इस शिकायत पर नगर आयुक्त ने निगमकर्मी महेश्वर लाल दास को उसे लाने को कहा. लेकिन थोड़ी देर बाद ही सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी श्री ठाकुर निगम कार्यालय पहुंचे. अत्यधिक नशा में होने के कारण वह अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था. निगमकर्मी उसे पकड़कर मेयर कक्ष में ले गये. जहां नगर आयुक्त के अलावा तीन पार्षद एवं कुछ पूर्व पार्षद भी बैठे थे. नगर आयुक्त ने उसकी इस हरकत के संबंध में जब पूछा तो श्री ठाकुर उस कमरे से उठकर भागने लगे. इसी दौरान किवाड़ में उनका सिर टकरा गया तथा खून बहने लगा. नगर आयुक्त ने नगर थाना के पुलिस को बुला क र उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. इस बाबत नगर आयुक्त ने कॉमेक्स कंप्यूटर प्राइवेट लिमिटेड छपरा के निदेशक को पत्र भेजकर श्री ठाकुर की सेवा यहां से वापस करने का अनुरोध किया है. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी से भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने का बाउंड भी भरवाया गया है. नगर आयुक्त श्री कुमार के इस कड़े तेवर से निगमकर्मी सकते में थे.
BREAKING NEWS
नशे में धुत्त सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी ने किया हंगामा
नगर आयुक्त ने करवाया मेडिकल जांचसेवा वापसी को निदेशक को भेजा पत्रदरभंगा. नगर निगम के सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ठाकु र ने मंगलवार को नशा में धुत्त हाकर बेला स्थित एसएसजी कैं प एवं निगम कार्यालय में हंगामा किया. नगर आयुक्त ने उसकी इस हरकत पर उसकी सेवा वापस करने के लिए कॉमेक्स कंप्यूटर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement