31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसहयोग से कराया जा रहा क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण

फोटो संख्या- 01परिचय- चंदे की राशि से बन रहा स्लैब सदर. जब कोई चारा न दिखी तब लोगों ने चंदा इकट्ठा कर जनसहयोग से क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मति कराना शुरू कर दी है. यह कोई गांव-देहात का मामला नहीं, शहर के वार्ड संख्या 12 स्थित कादिराबाद सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के निकट का है. पूर्व विधायक […]

फोटो संख्या- 01परिचय- चंदे की राशि से बन रहा स्लैब सदर. जब कोई चारा न दिखी तब लोगों ने चंदा इकट्ठा कर जनसहयोग से क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मति कराना शुरू कर दी है. यह कोई गांव-देहात का मामला नहीं, शहर के वार्ड संख्या 12 स्थित कादिराबाद सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के निकट का है. पूर्व विधायक कामेश्वर पूर्वे के घर के सामने नाला पर क्षतिग्रस्त पुलिया विगत 6-7 वर्षों से स्थानीय लोग इसकी मरम्मति की दिशा में प्रयासरत थे, लेकिन जब कोई पहल नहीं हुई तो मुहल्लावासियों ने आपसी सहयोग से उक्त पुलिया मरम्मति का कार्य शुरू कर दी है. हालांकि पुलिया मरम्मति के लिए कई बार मुहल्लावासियों की ओर से नगर निगम प्रशासन को लिखित आवेदन देकर शिकायत भी की गयी है. स्थानीय सत्यनारायण मिश्र का कहना है कि 6-7 वर्ष पहले मुख्य सड़क से मुहल्ला जानेवाली पथ में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था. कार्य के दौरान ही उक्त पुलिस क्षतिग्रस्त हो चुका था. मुहल्लावासियों को अभी तक यह जानकारी नहीं है कि किस योजना में उक्त पथ बनाया गया, इसलिए की कहीं कोई बोर्ड नहीं लगाया गया था. इसी तरह नूंजन कुमार, बालाकांत चौधरी, वसंत कुमार सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि इतने दिनों से क्षतिग्रस्त पुलिया रहने को लेकर आवागमन व वाहन आने जाने में परेशानी हो रही थी. कहीं से कोई पहल नहीं होते देख मरम्मति का कार्य शुरू कराया गया है. निर्माण कार्य पूरा होने के लिए लोग चंदा इकट्ठा करने मे ं दिन रात एक कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें