नौ दिवसीय राम कथा का समापनफोटो.15 व 16परिचय. प्रवचन करते सुधीरजी महाराज व उपस्थित श्रद्धालुदरभंगा. श्रीराम कथा का नौ दिवसीय आयोजन रविवार को सोल्लास संपन्न हो गया. अंतिम दिन प्रवचन करते हुए उत्तर प्रदेश के देवरिया सेे आये कथा वाचक सुधीरजी महाराज ने श्रद्धालुओं को संत व असंत के बाबत विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जो निरंतर ‘उजाले’ अर्थात सत्कर्म की ओर अग्रसर रहे उसे ही संत की श्रेणी में रखा जाता है. अगर किसी की सच्चाई जाननी हो तो दिन के उजाले, यानी उसके प्रत्यक्ष चरित्र के बदले परोक्ष चरित्र अर्थात अंधेरे में मूल्यांकन करें. तभी उसका वास्तविक चेहरा दिखेगा. उन्होंने कहा कि जो अनीति व अधर्म से संपत्ति अर्जित करते हैं उसे ही सुरक्षा कवच की जरूरत होती है. जैसे रावण को अपने जमा धन की रक्षा के लिए सुरक्षा की जरूरत हुई थी. उन्होंने श्रद्धालुओं को सदैव धर्म के मार्ग पर चलने की सलाह दी. मौके पर राज तिलक के प्रसंग का दृश्य आयोजन स्थल पर जीवंत हो उठा. नीम पोखर कादिराबाद स्थित धर्मशाला में चल रहे इस रामकथा यज्ञ के सफल आयोजन मंे सुजीत मल्लिक, नागेश ठाकुर, ओम प्रकाश राय, मनोज ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, जामुन महतो, पवन मंडल आदि सक्रिय रहे.
BREAKING NEWS
अनीति करनेवालों को जरूरी होता सुरक्षा कवच
नौ दिवसीय राम कथा का समापनफोटो.15 व 16परिचय. प्रवचन करते सुधीरजी महाराज व उपस्थित श्रद्धालुदरभंगा. श्रीराम कथा का नौ दिवसीय आयोजन रविवार को सोल्लास संपन्न हो गया. अंतिम दिन प्रवचन करते हुए उत्तर प्रदेश के देवरिया सेे आये कथा वाचक सुधीरजी महाराज ने श्रद्धालुओं को संत व असंत के बाबत विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement