दरभंगा. लनामिवि के प्रांगण में 31 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित नेशनल सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार की 17 सदस्यीय बालिका टीम की घोषणा गुरुवार को की गयी.
बिहार के सचिव जावेद अनवर ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि ट्रायल के आधार पर खिलाडि़यों का चयन किया गया है.
सविता कुमारी को टीम का कमान दिया गया है. वहीं श्वेता कुमारी उपकप्तान बनायी गयी है. टीम में गंगा कुमारी, त्रिशा कुमारी, निमरित कुमारी, सुमन कुमारी, निशा कुमारी, रूपाली कुमारी, अनिता कुमारी, सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, सरिता कुमारी, तन्नु कुमारी, गुडि़या कुमारी, ज्योति कुमारी, सोनाक्षी कुमारी तथा रिजवाना शाहीन शामिल है. टीम का प्रशिक्षक नफीसुल हक रिंकू व सहायक प्रशिक्षक दिलीप भगत को तथा टीम मैनेजर सविता कुमारी एवं सहायक टीम मैनेजर रूना मिश्रा को बनाया गया है.