दरभंगा: राष्ट्रीय लोक समता पाटी के महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर दुर्गा कुमारी को मनोनीत किया गया है. पार्टी के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष यशोदा कुशवाहा ने इस आशय का पत्र जारी किया है. जितेंद्र बने युवा लोक समता के जिलाध्यक्ष दरभंगा.
युवा लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने जितेंद्र कुमार को जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है. पाटी्र के जारी आदेश में श्री यादव ने मनोनीत श्री कुमार को संगठन विस्तार कर सूची राज्य को भेजने को कहा है.
इनके मनोनयन से पार्टी में हर्ष का माहौल है. स्वर्णकार विकास संघ गठित दरभ्ंागा. लहेरियासराय के वार्ड 42 स्थित बेलवागंज में स्वर्णकार विकास संघ की स्थापना की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि वार्ड अध्यक्ष अशोक साह एवं संघ के अध्यक्ष गणेश साह ने स्वर्णकार जाति के विकासात्मक पहलुओं पर चर्चा की. इस मौके पर संघ के कानून सलाहकार कामेश्वर प्रसाद, महासचिव अशोक साह, संयोजक भोला बाबू, दीपक साह, राज कुमार साह, लालबाबू, मनोज साह, प्रो शत्रुघ्न साह, सतीश, विशाल कुमार, भारत शंकर आदि ने विचार रखे.