फोटो- फारवार्डेडबेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर चौक पर अंटौर निवासी साइकिल सवार कुरैल सहनी को देर शाम एक पुलिस गाड़ी ठोकर मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बिरौल-बेनीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. घटना की सूचना पाते ही बहेड़ा थाना के जमादार एके राय घटनास्थल पर पहुंच जाम हटाने के प्रयास में जुट गये. स्थानीय लोगों के अनुसार कुरैल सहनी जयंतीपुर अपने साढ़ू देवन सहनी के यहां से वापस अपने घर अंटौर जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही बिरौल थाना की जीप ने उसे ठोकर मार कर भाग गया. वैसे इस संबंध में पूछने पर घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी श्री राय ने पुलिस की गाड़ी होने से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि लोगों का कहना है कि किसी पुलिस की ही गाड़ी से ठोेकर लगा है. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम थी.
सड़क दुर्घटना से आक्रोशितों ने जाम की सड़क
फोटो- फारवार्डेडबेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर चौक पर अंटौर निवासी साइकिल सवार कुरैल सहनी को देर शाम एक पुलिस गाड़ी ठोकर मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बिरौल-बेनीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. घटना की सूचना पाते ही बहेड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement