बहेड़ी . रोस्टर निर्धारण में अनियमितता के कारण इस प्रखंड में हिन्दी के 29 में अधिकतर शिक्षकों के पद खाली रह जायेंगे. शिक्षक नियोजन के तहत 22 जनवरी तक इन पदों के विरुद्घ केवल सात आवेदन प्राप्त होने की सूचना है. डीपीओ स्थापना की ओर से 13 जनवरी 2015 को जारी नये रोस्टर के अनुसार यूआर के 01, ईबीसी के 02, ईबीसी महिला के 05, एससी के 06, एससी महिला के 10, बीसी के 02, बीसी महिला के 02 तथा एसटी महिला के एक पद निर्धारित किये गये हैं. जबकि 12 दिसम्बर 2014 से ही आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं. पूर्व के रोस्टर में इन वगार्े से इतर रिक्तियॉ दर्शायी गयी थी. इसे देखते हुए टीईटी पास अभ्यथियों ने आवेदन पत्र जमा कराया. लेकिन नये रोस्टर में किये गये बदलाव के कारण 29 में दो तिहाई पद फिर से रिक्त रह जाने की संभावना प्रबल हो गयी है. इस संबंध में बीईओ सुरेन्द्र पंडित ने कहा कि इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है. वे इसकी सूचना डीपीओ को दे रहे हैं.
रोस्टर निर्धारण में अनियमितता, खाली रह जायेंेगे अधिकांश पद
बहेड़ी . रोस्टर निर्धारण में अनियमितता के कारण इस प्रखंड में हिन्दी के 29 में अधिकतर शिक्षकों के पद खाली रह जायेंगे. शिक्षक नियोजन के तहत 22 जनवरी तक इन पदों के विरुद्घ केवल सात आवेदन प्राप्त होने की सूचना है. डीपीओ स्थापना की ओर से 13 जनवरी 2015 को जारी नये रोस्टर के अनुसार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement