जाले . स्थानीय रेफरल अस्पताल में लगाये गये लाखों के ब्लड बैंक के उपकरण आज तक काम करना प्रारंभ नहीं किया है़ पूर्व में पावर की कमी के कारण ब्लड बैंक के उपकरणों को चालू नहीं किया गया था़ अब तीस केवीए पावर के जेनरेटर लगने के उपरांत ब्लड बैंक चलाने के लिए प्रशिक्षित चिकित्सक का न होना कारण बन गया है़ इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्रभारी डा़ गंगेश झा ने बताया कि ब्लड बैंक में ब्लड स्टोरेज के लिए सिंहवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से डॉ बीके शर्मा को प्रशिक्षित कर इस अस्पताल में प्रतिनियोजित कर पदस्थापित किया गया था़ उन दिनों दस केवीए के जेनेरेटर होने की वजह से ब्लड स्टोरेज का काम नहीं हो पा रहा था़ अब तीस केवीए के जेनरेटर लग गया है़ अब यहां ब्लड स्टोरेज के लिए प्रशिक्षित डाक्टर की कमी के चलते चालू नहीं हो रहा हैं़ उन्हांेने आगे बताया कि जिला में डाक्टर की कमी हो गयी है़ जिस वजह से अस्पताल में ओपीडी का काम भी जैसे-तैसे चलाया जा रहा है़
BREAKING NEWS
शुरू न हो सका ब्लड बैंक
जाले . स्थानीय रेफरल अस्पताल में लगाये गये लाखों के ब्लड बैंक के उपकरण आज तक काम करना प्रारंभ नहीं किया है़ पूर्व में पावर की कमी के कारण ब्लड बैंक के उपकरणों को चालू नहीं किया गया था़ अब तीस केवीए पावर के जेनरेटर लगने के उपरांत ब्लड बैंक चलाने के लिए प्रशिक्षित चिकित्सक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement