दरभंगा. भाकपा माले ने 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह मे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भाग लेने पर विरोध जताने का निर्णय लिया है. माले नेता आरके सहनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसके विरुद्ध 24 जनवरी को पार्टी कार्यालय से विरोध जुलूस निकालने की घोषणा की.
जारी बयान में श्री सहनी ने कहा है कि दुनिया के कई देशों में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर अमेरिका हस्तक्षेप कर उसकी आजादी व संप्रभुता को रौंद रहा है. वैसे देश के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनाना लोकतंत्र का अपमान है. इसके खिलाफ देश की छह वामपंथी पार्टियां 24 जनवरी को प्रतिवाद मार्च निकालेगी.