दरभंगा. संस्कृत विश्वविद्यालय के पीआरटी परीक्षा 2014 का परीक्षाफल शनिवार को घोषित कर दिया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ दिलीप कुमार झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 21 दिसंबर 2014 को आयोजित इस परीक्षा में कुल 153 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. परीक्षाफल में 24 छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है. इनमें साहित्य विषय में 6, व्याकरण में 2, फलित ज्योतिष में 4, वेद में 4, कर्मकांड में 1, धर्मशास्त्र में 1, आयुर्वेद में 6 छात्रों को सफलता मिली. वहीं गणित ज्योतिष व दर्शन में एक भी छात्र सफल नहीं हो पाये. शिक्षकों के आवेदन पर हुआ विचार कुलपति की अध्यक्षता में हुई स्थानांतरण कमेटी की बैठक दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देवनारायण झा की अध्यक्षता में शनिवार को स्थानांतरण कमेटी की बैठक हुई. बैठक में शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी आवेदनों पर विचार किया गया. छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ सुरेश्वर झा ने बताया कि संतोषजनक कारण वाले आवेदनों पर स्वीकृति प्रदान की गयी, वहीं स्पष्ट कारणों का जिन आवेदनों में उल्लेख नहीं था, उन्हें अस्वीकृत कर दिया गया. वहीं स्थानांतरण के उपरांत जिन महाविद्यालयों में शिक्षकों की संख्या अधिक पायी गयी वहां के कुछ शिक्षकों का दूसरे महाविद्यालयों में स्थानांतरण कर सामंजन किया गया. बैठक में कुलसचिव डॉ एमके दूबे, ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ चित्रधर झा, दर्शन विभाग के डॉ बौआनंद झा, वेद विभाग के डॉ विद्येश्वर झा, दीप महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शिवलोचन झा, अहिल्यास्थान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भगलू झा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कैंपस… पीआरटी का रिजल्ट घोषित
दरभंगा. संस्कृत विश्वविद्यालय के पीआरटी परीक्षा 2014 का परीक्षाफल शनिवार को घोषित कर दिया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ दिलीप कुमार झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 21 दिसंबर 2014 को आयोजित इस परीक्षा में कुल 153 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. परीक्षाफल में 24 छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है. इनमें साहित्य विषय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement