Advertisement
दो दिनों से बंद है एनएच का एक भाग
दरभंगा : एनएच 57 पर महथापोखर के निकट पुल पर तीन बड़ी वाहनों की भिड़ंत में दो बीच सड़क पर ही पलट गयी. इस घटना में 10 चक्का वाला ट्रक (यूपी 25 टी-8822) पर लदा केमिकल क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन उत्तराखंड के रूद्रपुर से विराटनगर जा रहा था. वहीं मुर्गी अंडा से लदा ट्रक संख्या(एचआर […]
दरभंगा : एनएच 57 पर महथापोखर के निकट पुल पर तीन बड़ी वाहनों की भिड़ंत में दो बीच सड़क पर ही पलट गयी. इस घटना में 10 चक्का वाला ट्रक (यूपी 25 टी-8822) पर लदा केमिकल क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन उत्तराखंड के रूद्रपुर से विराटनगर जा रहा था.
वहीं मुर्गी अंडा से लदा ट्रक संख्या(एचआर 64-5428) भी क्षतिग्रस्त हो गया है. उक्त ट्रक हरियाणा से सहरसा जा रहा था. प्रशासन की लापरवाही के कारण विगत दो दिनों से एनएच 57 का एक ही लेन पर यातायात चालू है. यह करीब छह किमी की दूरी में एक लेन से बड़ी व छोटी वाहन का आवागमन हो रहा है.
जानकारी के अनुसार पहले ही उक्त स्थानों पर क्षतिग्रस्त पुल पर सामान लदा ट्रक (यूपी 52 एफ-3242) पुल के रेलिंग से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया था.
इसी बीच टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया था. इसी बीच दूसरे एवं तीसरे वाहन को पुल पार करने के क्रम में टकराकर पलटी मारी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक सड़क यातायात बाधित था. स्थानीय लोगों नेरात के समय किसी घटना घटित होने की आशंका जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement