31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातकोत्तर शिक्षा विभाग की स्थापना का हुआ निर्णय

‘मिथिला लोक संगीत एवं मिथिला चित्रकला’ के एक वर्षीय डिप्लोमा कोस पर लगी मुहरजर्नलिज्म के पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स को भी मिली स्वीकृति संबंधन एवं नयी शिक्षण कार्यक्रम समिति की बैठक में हुआ निर्णय दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर शिक्षा विभाग के स्थापना का निर्णय लिया गया है. साथ ही पीजी संगीत […]

‘मिथिला लोक संगीत एवं मिथिला चित्रकला’ के एक वर्षीय डिप्लोमा कोस पर लगी मुहरजर्नलिज्म के पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स को भी मिली स्वीकृति संबंधन एवं नयी शिक्षण कार्यक्रम समिति की बैठक में हुआ निर्णय दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर शिक्षा विभाग के स्थापना का निर्णय लिया गया है. साथ ही पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के रूप में ‘मिथिला लोक संगीत एवं मिथिला चित्रकला’ की शुरुआत करने पर भी स्वीकृति दी गयी. पीजी हिंदी विभाग के तहत एक वर्षीय ‘पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन’ एवं एक वर्षीय ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन जर्नलिज्म’ की पढ़ाई प्रारंभ करने पर भी मुहर लगा दी गयी. कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में बुधवार को संबंधन एवं नयी शिक्षण कार्यक्रम समिति की बैठक में यह निर्णय लिये गये. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए महाविद्यालय निरीक्षक (विज्ञान) डॉ अजीत कुमार चौधरी ने बताया कि इन प्रस्तावों को अब विद्वत परिषद के समक्ष रखा जायेगा. इसके साथ ही दो वर्षीय रेगुलर बीएड कोर्स को भी समिति ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. वहीं पीजी सेमेस्टर प्रणाली के राजभवन से प्राप्त अधिनियम को यथावत रखते हुए समिति ने लागू करने के लिए अनुमोदन कर दिया. नि:श्क्त छात्रों के लिए अलग विभाग की स्थापना के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गयी. बैठक में समिति की विगत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि भी की गयी. बैठक में कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह, महाविद्यालय निरीक्षक डॉ अजीत कुमार चौधरी, सभी संकायाध्यक्ष सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें