/रफोटो फारबर्ड बिरौल. तालीवपुर सितुआही नदी में 3.17 करोड़ की लागत से पुल बनना था, परंतु तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह निर्माण बाधित हो गया है. यह बात बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर ने बिरौल प्रखंड स्थित कमरकला पंचायत के कोयलाजान में नव निर्मित उत्क्रमित विद्यालय भवन के उद्घाटन उपरांत उपस्थित लोगों से कही. उन्होंने बताया कि यह पुल 90 मीटर तक बनना था जिसमें गरीबों की निजी जमीन आ जाने के कारण ही ऐसा हुआ है. अब यह पुल 2.88 करोड़ की लागत से निर्माण किया जायेगा और सभी तकनीकी दिक्कतें दूर हो जाएगी व बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा. आज हम इस विद्यालय प्रांगण में सभी के बीच हूंं. अपने कार्य काल में उत्क्रमित करवाया हूं और आज 57,69,332 की लागत से विद्यालय भवन का उद्घाटन किया हूं. आप सभी को मालूम होना चाहिए कि दो वित्तीय वर्ष की राशि जिला में मात्र बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बंदा, महिनाम, रमौली के सभी चार उच्च विद्यालय को मिला है. जात-पात से उपर उठकर इस क्षेत्र में विकास करने का काम किया हूं. लोग स्वच्छ पेयजल का उपयोग करें इसके लिए पांच पानी टंकी का निर्माण हो चुका है. अंत में उन्होंने कमरकला पंचायत में एक अस्पताल निर्माण कराने का लोगों को आश्वासन दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मणिकांत मिश्र ने किया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी, शिवजी यादव, माधव चौधरी, सीताराम झा, एचएम कृष्ण कुमार झा, विजय कुमार, चंद्रकांत झा आदि उपस्थित थे.
तकनीकी समस्या दूर होते ही शुरू होगा पुल निर्माण : विधायक
/रफोटो फारबर्ड बिरौल. तालीवपुर सितुआही नदी में 3.17 करोड़ की लागत से पुल बनना था, परंतु तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह निर्माण बाधित हो गया है. यह बात बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर ने बिरौल प्रखंड स्थित कमरकला पंचायत के कोयलाजान में नव निर्मित उत्क्रमित विद्यालय भवन के उद्घाटन उपरांत उपस्थित लोगों से कही. उन्होंने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement