28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षत्रियों के आमंत्रण के लिए जागरण रथ रवाना

एकजुट हो क्षत्रिय बंधु: मनोजफोटो संख्या- 15परिचय- रथ को रवाना करते क्षत्रिय महासभा के लोग दरभ्ंागा. महाराणा प्रताप की 418वीं पुण्यतिथि पर महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का आयोजन 19 जनवरी को किया जायेगा. समारोह को सफल बनाने के लिए क्षत्रिय अधिकार जन-जागरण रथ गांवों में जाकर क्षत्रियों को आमंत्रित करेगा. यह बातें अखिल भारतीय क्षत्रिय […]

एकजुट हो क्षत्रिय बंधु: मनोजफोटो संख्या- 15परिचय- रथ को रवाना करते क्षत्रिय महासभा के लोग दरभ्ंागा. महाराणा प्रताप की 418वीं पुण्यतिथि पर महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का आयोजन 19 जनवरी को किया जायेगा. समारोह को सफल बनाने के लिए क्षत्रिय अधिकार जन-जागरण रथ गांवों में जाकर क्षत्रियों को आमंत्रित करेगा. यह बातें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में कही. सोमवार को धरना स्थल पर आयोजित प्रेसवार्ता में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्मृति समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अजय सिंह, राज्य सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक इसमें हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि जन जागरण रथ के माध्यम से हम क्षत्रियों को समारोह में आने का न्योता दिया जा रहा है. साथ ही उन्हें एकजुट होकर उनके अधिकारों को दलगत भावना से उपर उठकर लड़ने का आग्रह किया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान महासभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, महासचिव ब्रजेश सिंह राठौर, मृत्युंजय सिंह बबलू, रामशंकर सिंह, डॉ चितेश्वर सिंह, राम एकबाल सिंह, सुनील सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. किया जनजागरण रथ को रवाना प्रेसवार्ता के बाद महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने झंडी दिखाकर क्षत्रिय अधिकार जन जागरण रथ को रवाना किया. इस मौके पर रथ प्रभारी सागर सिंह, शैलेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, हेमचंद्र सिंह, राणा नीलकमल सिंह, संजीव सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें