31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीन माह से लंबित मानदेय भुगतान की मांग

दरभ्ंागा. नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने आवंटन रहने के बावजूद माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के मानदेय का भुगतान लंबित रहने पर आक्रोश जताया है. संघ के उपसंयोजक संजीत झा सुमन प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डीइओ से शिक्षकों के लंबित तीन माह का मानदेय भुगतान कराने का आग्रह किया है. साथ ही […]

दरभ्ंागा. नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने आवंटन रहने के बावजूद माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के मानदेय का भुगतान लंबित रहने पर आक्रोश जताया है. संघ के उपसंयोजक संजीत झा सुमन प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डीइओ से शिक्षकों के लंबित तीन माह का मानदेय भुगतान कराने का आग्रह किया है. साथ ही इसे नियमित करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा है कि भुगतान नहीं होने पर संघ 21 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठकदरभंगा. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला शाखा कार्य समिति की बैठक रविवार को फकीरा पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला मंत्री फुल कुमार झा ने प्रतिवेदन रखा और कहा कि केंद्र ने कॉरपोरेट जगत के लिए सभी दरवाजे खोल दिये हैं. श्रमिक पक्षी कानून को बदलकर मालिक पक्षी कानून बनाया जा रहा है. इसके खिलाफ देश भर के मजदूर एकजुट होकर आंदोलन करने के मूड में है. नवरत्न कंपनी के शेयर बेचना गलत है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूर्व के समझौते को लागू नहीं कर रहा है. बैठक में अर्धनिर्मित कर्मचारी विश्राम गृह को पूरा करने के लिए कमेटी गठित किया गया. कमेटी के संयोजक दयानाथ चौधरी एवं कोषाध्यक्ष मो इशा खां बनाये गये. बैठक में सेवा संपुष्टि, एसीपी, एमएसीपी की धीमी प्रगति सहित मनीगाछी पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक अनुशासनिक कार्रवाई के लिए डीएम से मिलने का निर्णय लिया. साथ ही ठेका पर बहाल कर्मियों को नियमित करने के लिए 24 फरवरी से महासंघ के आहवान पर डीएम को मांग पत्र सौंपा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें