बेनीपुर . बहेड़ा थाना क्षेत्र के धोंधिया लक्ष्मणपुर गांव में शनिवार की देर शाम बहेड़ा-झंझारपुर मुख्य मार्ग में अज्ञात ट्रक चालक ने एक साइकिल सवार युवक को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. बाद में मृत युवक की पहचान बहेड़ा थाना क्षेत्र के ही रमौली गांव के रामचन्द्र मंडल के 25 वर्षीय पुत्र भगवान मंडल के रूप में किया गया जो आशापुर में अपने मोटर साइकिल का गैरेज चला रहा था.
घटना से आक्रोशित लोगों ने तत्काल उक्त मार्ग को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि नगर परिषद की लापरवाही के कारण यहां बराबर दुर्घटना हो रहा है क्योंकि सड़क किनारे लगे सभी लाइट एक सप्ताह से बंद है. सड़क किनारे बने कच्चा नाला महीनों से खुला पड़ा हुआ है. जो लोगों के लिए जानलेवा बना हुआ है. घटना की सूचना पाते ही बहेड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे.