कमतौल/जाले . प्रखंड क्षेत्र के किसान धान बेचने को व्याकुल हैं़ किसान सुबह शाम पैक्स अध्यक्षों का दरवाजा खटखटा रहे हैं़ परंतु पैक्स अध्यक्ष सरकारी नियमों का हवाला देते हुए आजकल कह किसानों को टरका रहे हैं.
शनिवार को करवा तरियानी पंचायत के सिसौनी निवासी राम स्नेही ठाकुर ने पैक्स अध्यक्ष पर धान नहीं खरीदने का आरोप लगाते हुए उचित कीमत में धान की बिक्री करवाने का बीडीओ से अनुरोध किया है़ बताया है कि 50 क्विंटल धान बिक्री के लिए है,पैक्स अध्यक्ष खरीद नहीं रहा है. वही खुले बाजार में व्यापारी 950-1000 रुपया प्रति क्विंटल धान खरीद रहे हैं़